Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्वीडन के 76 वर्षीय राजा की होगी दिल की सर्जरी

स्टॉकहोम : स्वीडन के राजा कार्ल षष्टम गुस्ताफ के दिल के हिस्से की सर्जरी होगी। राजमहल की ओर से मंगलवार को कहा गया कि राजा की सर्जरी पहले से तय समय पर होगी। तय कार्यक्रम के अनुसार, 76 वर्षीय राजा की सर्जरी 20 फरवरी को की जाएगी और इसके बाद वह कुछ समय तक आराम करेंगे।

राजमहल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘राजा का स्वास्थ्य अच्छा है और ऑपरेशन वाले दिन तक के उनके आधिकारिक कार्यक्रम योजना के अनुरूप किये जा रहे हैं।’’ राजा ने 15 सितंबर, 1973 को सिंहासन संभाला था और वह स्वीडन पर सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले राजा हैं। राजा इस साल के अंत में सिंहासनारूढ़ होने के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्सव मनाएंगे। स्वीडन में राजपरिवार की बहुत लोकप्रियता है।

Exit mobile version