Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Syria War: सीरिया में विद्रोही दमिश्क के भीतर पहुंचे, असद के दशकों पुराने शासन के समाप्त होने का खतरा

Syria War: सीरिया में सरकारी बल होम्स शहर से पीछे हट गए हैं और विद्रोही दमिश्क के भीतर पहुंच गए हैं। सीरियाई विद्रोहियों ने देश की राजधानी में घुसने का दावा किया। इस बीच, सरकार ने राष्ट्रपति बशर असद के देश छोड़कर जाने की अफवाहों का खंडन किया।
सुरक्षा बलों का होम्स से पीछे हटना असद के लिए संभवत: एक बड़ा झटका है। यह शहर, राजधानी दमिश्क और सीरिया के तटीय प्रांतों लताकिया और टारटस के बीच स्थित है। ये प्रांत सीरियाई नेता के समर्थकों का आधार हैं और यहां रूसी रणनीतिक नौसैनिक अड्डा है। सरकार समर्थक ने बताया कि सरकारी बलों ने सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर के बाहर मोर्चा संभाल लिया है।
ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स’ के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा कि सीरियाई सैनिक और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के सदस्य शहर से हट गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विद्रोही शहर के कुछ हिस्सों में घुस गए हैं। विद्रोहियों ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने होम्स पर कब्जा कर लिया है और वे दमिश्क के भीतर गए हैं।
सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गीर पेडरसन ने सीरिया में ‘‘व्यवस्थित ढंग से राजनीतिक बदलाव’’ सुनिश्चित करने के लिए जिनेवा में तत्काल वार्ता का आह्वान किया है।
Exit mobile version