Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

War और Earthquake के बाद सीरियाई लोगों की सहनशक्ति हुई कम : ICRC प्रमुख

दमिश्कः इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेड क्रॉस (आईसीआरसी) की अध्यक्ष मिरजाना स्पोलजेरिक ने कहा है कि सीरिया में संकट और बड़े पैमाने पर भूकंप के बाद से निपटने के लिए सीरियाई लोगों की सहनशक्ति काफी कम हो गई है। फोन पर एक इंटरव्यू के दौरान, स्पोलजेरिक ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को आईसीआरसी की सेवाएं भूकंप से पहले बहुत कमजोर थीं और आने वाले लंबे समय तक कमजोर रहेंगी। उन्होंने कहा कि तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद आईसीआरसी ने सीरिया के भूकंप प्रभावित इलाकों में तत्काल राहत सामग्री पहुंचाई है, इसमें पानी, कंबल और आश्रय शामिल हैं।

स्पोलजेरिक के अनुसार, भूकंप ऐसे समय में आया, जब देश पहले ही 10 से अधिक वर्षों के युद्ध के प्रभाव से गुजर रहा है। भूकंप के बाद के परिणामों से निपटने के लिए सीरियाई लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती नागरिक बुनियादी ढांचे का अभाव है। उन्होंने कहा, कि ऐसी परिस्थितियों में पानी और हीटिंग की आपूर्ति को बनाए रखना बहुत मुश्किल है।

एक समाचार एजेंसी ने कहा, कि लोग बहुत थके हुए हैं, वे बहुत डरे हुए हैं, वे अपने घरों को लौटने से घबरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूकंप प्रभावित क्षेत्र में लोगों को कंबल, भोजन, पानी और विशेष रूप से चिकित्सा सहायता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आईसीआरसी को सभी प्रभावित आबादी तक पहुंच बनाने की जरूरत है, चाहे वे कहीं भी हो।

Exit mobile version