Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Syria के अंतरिम राष्ट्रपति अपनी पहली विदेश यात्रा पर पहुंचे सऊदी अरब

दुबई: सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति रविवार को अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत सऊदी अरब पहुंचे जिससे यह संकेत मिलता है कि दमिश्क अपने मुख्य क्षेत्रीय सहयोगी ईरान से दूरी बना रहा है। आतंकी संगठन अल-कायदा से पूर्व में जुड़े रहे अहमद अल-शरा अपनी सरकार के विदेश मंत्री असद अल-शैबानी के साथ रियाद पहुंचे। दोनों व्यक्ति ने सऊदी विमान से यह यात्रा की।

सऊदी अरब के सरकारी टेलीविजन के अनुसार, अल-शरा की पहली यात्रा का गंतव्य स्थल रियाद है। अल-शरा को पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नाम से जाना जाता था। अल-शरा की इस यात्रा पर सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक होने की संभावना है। सऊदी अरब उन अरब देशों में से एक था जिसने सीरिया के 2011 के ‘अरब स्प्रिंग’ विरोध प्रदर्शनों के बाद पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से हटाने की कोशिश करने वाले विद्रोही समूहों को पैसे दिए थे।

हालांकि, इसके समूहों को पीछे हटना पड़ा क्योंकि ईरान और रूस के समर्थन से असद ने सीरिया में युद्ध का रुख बदल दिया। सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान ने जनवरी में दमिश्क का दौरा किया था और कहा कि रियाद सीरिया पर प्रतिबंधों को हटाने के लिए ‘‘सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है।

सऊदी अरब ने अल-शरा के तुíकये और कतर जैसे प्रमुख सहयोगियों के विपरीत, 2023 में अरब जगत के अधिकतर देशों के साथ असद के साथ संबंध बहाल कर लिए। प्रतिबंधों को हटाना, उनके संबंधों को मजबूत करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। इस बीच, सीरिया की अंतरिम सरकार को अभी भी इस्लामिक स्टेट समूह और देश के अन्य आतंकवादियों से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version