Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ताइवान की Delta Electronics भारत में कर रही 50 करोड़ डॉलर का निवेश

Delta Electronics

नई दिल्ली : ताइवान स्थित Delta Electronics भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत 50 करोड़ डॉलर का निवेश कर रही है। इसकी घोषणा 2015 में की गई थी। यह निवेश कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने किया है। डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के अध्यक्ष बेंजामिन लिन ने ग्रेटर नोएडा में आईईईएमए द्वारा आयोजित इलेक्रामा 2025 में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कंपनी ने 2003 में घरेलू बाजार में प्रवेश करने के बाद से अपनी भारतीय शाखा के माध्यम से महत्वपूर्ण निवेश किया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के अध्यक्ष बेंजामिन लिन ने ग्रेटर नोएडा में आईईईएमए द्वारा आयोजित ‘इलेक्रामा 2025’ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कंपनी ने 2003 में भारतीय बाजार में प्रवेश के बाद से अपनी भारतीय इकाई के माध्यम से महत्वपूर्ण निवेश किया है।

भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत

भारत डेल्टा के लिए एक प्रमुख बाजार है और हम अपने उन्नत समाधानों के साथ इसके औद्योगिक और ऊर्जा परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कृष्णागिरी सुविधा में हमारा रणनीतिक निवेश स्थानीय नवाचार, विनिर्माण उत्कृष्टता और स्थिरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। लिन द्वारा पेश प्रस्तुति के अनुसार, कंपनी भारत में 50 करोड़ डॉलर का निवेश करने की प्रक्रिया में है, जिसमें कृष्णगिरि सुविधा का विस्तार भी शामिल है। उन्होंने कहा, निवेश के माध्यम से हमारा लक्ष्य वैश्विक उद्योग मानकों में योगदान करते हुए स्मार्ट विनिर्माण और ऊर्जा बुनियादी ढांचे में भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य 2025 के अंत तक उस विस्तार का हिस्सा चालू करना है।

Exit mobile version