Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तालिबान ने पाकिस्तानी जेलों से 42 अफगान प्रवासियों की वापसी की करी घोषणा

काबुल [अफगानिस्तान]: तालिबान के नेतृत्व वाले शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मंत्रालय ने पाकिस्तान की जेलों में बंद 42 अफगान प्रवासियों की रिहाई और वापसी की घोषणा की है, खामा प्रेस ने रिपोर्ट की।

8 फरवरी को साझा किए गए एक बयान में, तालिबान के नेतृत्व वाले शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मंत्रालय ने कहा कि महिलाओं और बच्चों सहित इन प्रवासियों को पाकिस्तान की “हाजी कैंप” जेल में दो से पांच महीने तक रखा गया था।

बयान के अनुसार, इन अफगान नागरिकों को कानूनी दस्तावेजों के अभाव में इस्लामाबाद में गिरफ्तार किया गया।

पाकिस्तान द्वारा अफगान प्रवासियों को लगातार हिरासत में रखने और निष्कासित करने पर एमनेस्टी इंटरनेशनल, ह्यूमन राइट्स वॉच और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया व्यक्त की है, तथा इस्लामाबाद से इन कार्रवाइयों को रोकने का आह्वान किया है।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, पिछले वर्ष 31 दिसंबर तक लगभग 31,000 अफगान प्रवासियों को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिया और जेल में डाल दिया।

खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष महिलाओं और बच्चों सहित 4,268 से अधिक अफगान प्रवासियों को पाकिस्तान के सिंध प्रांत की जेलों से रिहा किया गया और वे अफगानिस्तान लौट आए।

 

Exit mobile version