Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खुशहाली के रंग भरती चाय की पत्तियां

23 फरवरी को चीन के युनान प्रांत के खुनमिंग शहर में चौथा चनमाईशान मंच आयोजित होगा। इस बार मंच की थीम है “चीनी चाय का नया पैटर्न”। अभी तक चनमाईशान मंच तीन बार सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है, जो चाय उद्योग में एक भव्य समारोह है। महामारी के प्रभाव और निरंतर आर्थिक उतार-चढ़ाव जैसे प्रतिकूल कारकों का सामना करते हुए, चीनी अर्थव्यवस्था की तरह चीनी चाय ने भी मजबूत लचीलापन दिखाया है। ऐसा क्यों? क्योंकि यह “घास और पेड़ों के बीच रहने वाले लोगों” के जीवन की गुणवत्ता का प्रतीक है, यह चीनी सभ्यता के पाँच हज़ार वर्षों का एक सक्रिय अध्याय है, और यह चीनी सभ्यता के स्वास्थ्य मूल्यों का परिचायक भी है।

अनगिनत चीनी चाय व्यवसायियों और सहकर्मियों ने इस हरी पत्ती से धन, मूल्य और एक खुशहाल जीवन प्राप्त किया है। साथ ही वे चीनी चाय के साथ मिलकर बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे। चीन के चाय उद्योग ने अनभिज्ञ स्टार्ट-अप होने के बाद से अनगिनत बाजार परिवर्तनों का अनुभव किया है, और वह अनगिनत बार जमीन से आसमान तक गया है। महामारी के बाद के युग में, एक बड़ा परिवर्तन निश्चित है। इस बार के चनमाईशान मंच में लोग चाय उद्योग के निरंतर उन्नयन के मार्ग की खोज करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version