Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डिंगरी काउंटी में आपदाग्रस्त लोगों का अस्थायी पुनर्वास हुआ पूरा 

Temporary Resettlement

Temporary Resettlement

Temporary Resettlement : 31 जनवरी को चीन के शीत्सांग(तिब्बत) स्वायत्त प्रदेश के शिगात्से शहर के डिंगरी काउंटी के भूकंप राहत मुख्यालय से मिली ख़बर के अनुसार अब तक, डिंगरी काउंटी ने 7,733 पूर्वनिर्मित घर और 9,941 टेंट बनाए हैं, और 47,787 आपदा प्रभावित लोगों को पुनर्वासित किया है। डिंगरी काउंटी में आपदा प्रभावित लोगों का संक्रमणकालीन पुनर्वास पूरा हो चुका है।

बताया जाता है कि 7 जनवरी को सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर शीत्सांग के शिगात्से शहर के डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। परिचय के अनुसार अब तक, डिंगरी काउंटी के तीन सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों छांगसुओ गांव, छूलुओ गांव और छुओगुओ गांव में 4,383 पूर्वनिर्मित घर और 2,916 टेंट बनाए गए हैं, और शेष क्षेत्रों में 3,350 पूर्वनिर्मित घर और 7,025 टेंट बनाए गए हैं।

इसके अलावा, डिंगरी काउंटी में 10,772 लोगों के घरों को मामूली क्षति पहुंची। वर्तमान में, ये घर जोखिम मूल्यांकन और सुरक्षा मूल्यांकन में सफल हो चुके हैं और इनमें पूर्वनिर्मित घरों या टेंटों की आवश्यकता के बिना रहना जारी रखा जा सकता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version