Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दसवीं चीन-जापान-दक्षिण कोरिया विदेश मंत्रियों की बैठक बुसान में आयोजित

स्थानीय समयानुसार 26 नवंबर को सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने दक्षिण कोरिया के बुसान में दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री पार्क जिन और जापानी विदेश मंत्री योको कामिकावा के साथ दसवीं चीन-जापान-दक्षिण कोरिया विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया।
वांग यी ने कहा कि चीन-जापान-दक्षिण कोरिया सहयोग उच्चतम स्तर के संस्थागतकरण, व्यापक कवरेज और पूर्वी एशिया में सबसे समृद्ध अर्थ के साथ बहुपक्षीय सहयोग संरचना बन गया है। जिसने प्रभावी ढंग से तीन देशों के विकास में मदद की है और इस क्षेत्र के लोगों को लाभ दिया है। चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच सहयोग के विकास के इतिहास से पता चलता है कि तीनों देशों के बीच सहयोग का ठोस आधार, मजबूत मांग, बड़ी निहित शक्ति और व्यापक संभावनाएं हैं। सौ वर्षीय परिवर्तनों में तेजी और विश्व अर्थव्यवस्था की धीमी गति से सुधार का सामना करते हुए, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया को अधिक सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए और अपने क्षेत्रीय और वैश्विक विकास को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। चीन लगातार अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे दोस्त और अच्छे साझेदार होने के सिद्धांत का पालन करना जारी रखेगा, त्रिपक्षीय सहयोग को पटरी पर लाने के लिए दक्षिण कोरिया और जापान के साथ काम करेगा, स्वस्थ, स्थिर और सतत विकास बनाए रखेगा और अपने क्षेत्र और इस दुनिया की शांति व समृद्धि के लिये नया योगदान देगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version