Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भयंकर तूफान ने मचाई तबाही…भारी वर्षा की चेतावनी, हजारों लोगों के घरों की बिजली हुई गुल

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई राज्य विक्टोरिया में विनाशकारी तूफान के कारण हजारों लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ऊर्ज कंपनी ऑसनेट सर्विसेज के अनुसार रविवार शाम को राज्य भर में खराब मौसम के कारण उत्तरी और पूर्वी विक्टोरिया में बिजली नेटवर्क में 24 अनियोजित कटौती हुई, जिससे उत्तरी और पूर्वी विक्टोरिया में 2,800 घर और व्यवसाय प्रभावित हुए।

राज्य आपातकालीन सेवा (एसईएस) ने बताया कि सोमवार सुबह तक 24 घंटों में सहायता के लिए 471 कॉल प्राप्त हुए, तथा तीव्र हवाओं के कारण व्यापक क्षति हुई। एसईएस को सहायता के लिए प्राप्त कॉलों में से 261 कॉल गिरे हुए पेड़ों से संबंधित थी। 130 कॉल इमारतों की क्षति से संबंधित थी तथा 39 कॉल बाढ़ और संपत्ति की क्षति से संबंधित थी। ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न में रविवार रात को भयंकर तूफान की चेतावनी जारी की गई, जिसमें तेज हवाओं, बड़े ओले और भारी वर्षा की चेतावनी दी गई।

स्थानीय समयानुसार, शाम 6:15 बजे जब तूफान मेलबर्न पहुंचा तो वहां 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से हवाएं चल रही थी, तथा राज्य के अन्य स्थानों पर लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही थी। एसईएस के राज्य डयूटी अधिकारी एंड्रयू फेगन ने रविवार को ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी) को बताया, ‘यह एक बहुत ही खतरनाक स्थिति है।‘

‘बड़े-बड़े ओले गिर रहे हैं, तीन से पांच सेंटीमीटर के ओले बहुत खतरनाक हैं और इनसे जानलेवा चोट लगने की संभावना है।‘ मेलबर्न में सोमवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है और शहर में तेज हवाएं चलेंगी।

Exit mobile version