विज्ञापन

तुर्की में विमान निर्माता कंपनी पर हुआ आतंकवादी हमला

अंकारा: तुर्की की विमान निर्माता कंपनी तुर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के अंकारा स्थित कारखाने पर बुधवार को बम से हमला किया गया, जिसमें कई लोग हताहत हुये हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसे आतंकवादी हमला बताया गया है । एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हमलावरों ने कुछ लोगों को बंधक भी बनाया है और.

- विज्ञापन -

अंकारा: तुर्की की विमान निर्माता कंपनी तुर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के अंकारा स्थित कारखाने पर बुधवार को बम से हमला किया गया, जिसमें कई लोग हताहत हुये हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसे आतंकवादी हमला बताया गया है । एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हमलावरों ने कुछ लोगों को बंधक भी बनाया है और वहां विस्फाेट की दो आवाजें सुनायी दीं और कारखाने के बाहर झड़पें शुरू हो गयीं थीं।

स्थानीय मीडिया के अनुसार कारखाने में दो विस्फोट सुनाई दिये। स्थिति से निपटने के लिये पुलिस बल को भेज दिया गया था।

मीडिया की रिपोर्टों में तुर्की के गृह मंत्री अली येरलीकाया के हवाले से कहा गया है कि यह आतंकवादी हमला था और इसमें कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ लोग घायल हुये हैं। मीडिया संस्थान तुर्किये टुडे की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हमलावरों ने कुछ लोगों को बंधक बना लिया है।

तुर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के एक वीडियो फुटेज में विशेष पुलिस बलों को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये प्रवेश करते हुये दिखाया गया है, इससे पहले के एक फुटेज में कुछ आतंकवादियों को सुरक्षा घेरा तोड़कर कारखाना परिसर में घुसते देखा गया। उनके हाथों में स्वचालित बंदूकें थीं। तुर्की के न्याय मंत्री इल्माज तुंच ने इस हमले की न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है।

Latest News