Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

साल के पूर्वार्द्ध में चीन के इंटरनेट उद्यमों की कारोबार आय 6 खरब 43 अरब 30 करोड़ युवान से अधिक

चीनी उद्योग और सूचनाकरण मंत्रालय द्वारा 1 अगस्त को जारी आंकड़ों से पता चला है कि इस साल के पहले 6 महीने में चीन के निर्धारित पैमाने के ऊपर वाले इंटरनेट उद्यमों की कारोबार आय 6 खरब 43 अरब 30 करोड़ युवान रही ,जो पिछले साल की समान अवधि से 2.6 प्रतिशत बढ़ी है।चीनी इंटरनेट उद्यमों के मुनाफे की कुल रकम 63 अरब 96 करोड़ युवान है ,जो पिछले साल की इसी अवधि से 27.6 प्रतिशत अधिक था और ऊंचे स्तर पर बना रहा है ।
बता दें कि चीन में 2 करोड़ युवान या इस से अधिक लागत की वस्तुओं की बिक्री वाले थोककर उद्यम और 50 लाख युवान या इस से अधिक लागत की वस्तुओं की बिक्री वाले फुटकर उद्यम निर्धारित पैमाने के ऊपर वाले उद्यम कहे जाते हैं ।
इस साल के पहले 6 महीने में जीवन सेवा प्रदान करने वाले आनलाइन उद्यमों का कारोबार पिछले साल की समान अवधि से 9.5 प्रतिशत बढ़ा । उल्लेखनीय बात है कि ऑनलाइन बिक्री उद्यमों की आय में तेज वृद्धि देखी गयी ।
इस अलावा इस जून के अंत तक चीन के बाजार पर सक्रिय एप्स की संख्या 26 लाख थी ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version