चीन राज्य रेलवे समूह कंपनी से मिली खबर के अनुसार 26 दिसंबर को छोंगछिंगग-श्यामन हाई-स्पीड रेलवे का छांग द-यियांग खंड संचालन के लिए खोला गया। इस तरह छांग द से छांगशा तक हाई-स्पीड रेलवे पूरी तरह से जुड़ गया है और अब तक हुनान हाई-स्पीड रेल का रिंग नेटवर्क औपचारिक रूप से तैयार हो चुका है। छोंगछिंग-श्यामन हाई-स्पीड रेलवे के छांग द – छांगशा खंड की कुल लंबाई 154 किलोमीटर है और इसकी डिज़ाइन गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा है। उनमें से हुनान में यियांग- छांगशा खंड की लंबाई 63 किलोमीटर है और इसे सितंबर 2022 में संचालन के लिए खोला गया। इस बार खोला गया छांग द-यियांग खंड 91 किलोमीटर लंबा है और निर्माण जून 2019 में शुरू हुआ।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)