Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Italy प्रवासी जहाज़ के डूबने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हुई

इटली के तट पर आ रहे एक प्रवासी जहाज के रविवार को डूबने से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 62 हो गई, मृतकों में 14 बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय मीडिया ने यह सूचना दी। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि क्रोटोन के कैलाब्रियन तटीय शहर के पास सुबह-सुबह खचाखच भरे जहाज के चट्टानों से टकरा जाने के बाद कम से कम 80 लोगों को बचाया गया। बचाए गए लोगों में तीन संदिग्ध तस्कर शामिल हैं।

तस्करों को हिरासत में लिया गया है। इटली की राष्ट्रीय दमकल और बचाव दल विजिली डेल फूको के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि कम से कम दस लोगों का अब भी पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट के अनुसार यह जहाज पिछले हफ्ते तुर्की से दक्षिणी इतालवी क्षेत्र कैलाब्रिया के लिए रवाना हुआ था। जहाज के ख़राब मौसम के दौरान चट्टानों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद डूबने की सूचना थी। अधिकांश शव समुद्र तट से बरामद किए गए, जबकि अन्य समुद्र में पाए गए।

जहाज में सवार अधिकांश लोग ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शरणार्थी थे। मीडिया ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के हवाले से कहा कि डूबने वालों में बारह से अधिक पाकिस्तान के लोग भी शामिल थे।

Exit mobile version