मनीला : फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक कार और ट्रक की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। स्थानीय पुलिस के अनुसार पांच लोगों को ले जा रही एक तेज रफ्तार सिडान कार ने मनीला के पूर्व में रिजाल प्रांत में खड़े दस पहियों वाले ट्रक को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी। बताया कि मंगलवार को दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे के करीब एंटीपोलो शहर के राजमार्ग पर हुई। इस घटना से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए आगे बताया कि तेज गति से आ रही कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है तथा दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।