Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नागरिक उड्डयन परिवहन का पैमाना जुलाई में मासिक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुँचा

जुलाई महीने में हवाई परिवहन उत्पादन में यात्री और माल ढुलाई दोनों अधिक ज्यादा रही, और नागरिक उड्डयन परिवहन का पैमाना मासिक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई में उद्योग का कुल परिवहन कारोबार 13.63 अरब टन-किमी. था, जिसमें साल-दर-साल 19.9% ​​की वृद्धि दर्ज हुई। यात्रियों की कुल संख्या 691.36 लाख रही, जिसमें साल-दर-साल 10.8% की वृद्धि हुई। 2024 में ग्रीष्मकालीन परिवहन में पीक सीज़न की प्रवृत्ति बरकरार है। 20 अगस्त तक, कुल 117 करोड़ यात्रियों का परिवहन किया गया है, जिसमें औसत दैनिक संख्या 2.286 करोड़ है, जो साल-दर-साल 11% की वृद्धि है।

(साभार,चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version