Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

थाईवान मामला नेविगेशन की स्वतंत्रता का मुद्दा नहीं है

चीनी जन मुक्ति सेना के पूर्वी थिएटर कमांड के प्रवक्ता और नौसेना कर्नल ली शी ने कहा कि 13 सितंबर को जर्मन युद्धपोत “बाडेन-वुर्टेमबर्ग” और आपूर्ति जहाज “फ्रैंकफर्ट” ने थाईवान जलडमरुमध्य से गुजरते समय खुला प्रचार किया। पूर्वी थिएटर कमांड ने पूरी प्रक्रिया में निगरानी करने के लिये नौसेना और वायु सेना को भेजा। प्रवक्ता ली शी ने कहा कि जर्मनी की कार्रवाई से सुरक्षा का खतरा बढ़ा और गलत संकेत पहुंचाया गया। पूर्वी थिएटर कमांड हर समय उच्च चेतावनी कायम रखता है और हर तरह की धमकी व उकसावे का कड़ा विरोध करता है। वहीं, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 13 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक चीन की नीति अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सावधानीपूर्वक बुनियादी मापदंड और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आम सहमति है। थाईवान मामला नेविगेशन की स्वतंत्रता का मुद्दा नहीं, राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता से संबंधित मामला है। चीन चीनी कानून और समुद्री कानून पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन समेत अंतर्राष्ट्रीय कानूनों में निर्धारित विभिन्न देशों के नेविगेशन अधिकार का सम्मान करता है। लेकिन चीन नेविगेशन की स्वतंत्रता के बहाने से चीन की राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली कार्रवाई का कड़ा विरोध करता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version