Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एआई पर अमेरिका के नियंत्रण कदम का बुरा असर पड़ेगा

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 13 जनवरी को एआई के निर्यात पर अमेरिका के नियंत्रण कदम के बारे में सवाल का जवाब दिया। प्रवक्ता ने कहा कि बाइडेन सरकार ने 13 जनवरी को एआई से संबंधित निर्यात नियंत्रण उपाय जारी किया। इससे एआई चिप्स और मॉडल पैरामीटर्स आदि पर निर्यात नियंत्रण को और कड़ा किया गया। इसके अलावा, दीर्घ-बाहु क्षेत्राधिकार बढ़ाकर तीसरे पक्ष और चीन के बीच सामान्य व्यापार में भी बाधा स्थापित की गई और धृष्ठतापूर्वक हस्तक्षेप किया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि इससे पहले अमेरिका के उच्च तकनीक उद्यमों और औद्योगिक संगठनों ने व्यापक माध्यमों से असंतोष और चिंता जतायी। उनका मानना है कि अमेरिका सरकार के इस उपाय पर पूरी तरह से चर्चा नहीं की गई, जो एआई के क्षेत्र में अत्यधिक विनियमन है। इससे बड़ा बुरा असर पड़ेगा। इसलिए इसके जारी बंद करने की आवश्यकता है। लेकिन बाइडेन सरकार ने उचित पहल की उपेक्षा कर जल्दबाजी में कदम उठाया।

यह अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय आर्थिक और व्यापार नियम का खुला उल्लंघन है। चीन इसका कड़ा विरोध करता है। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि बाइडेन सरकार ने निर्यात नियंत्रण का दुरुपयोग किया। इससे देशों के बीच सामान्य आर्थिक और व्यापारिक आदान-प्रदान, बाजार के नियम, अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक और व्यापारिक व्यवस्था, वैश्विक तकनीकी नवाचार और अमेरिकी उद्यमों समेत विभिन्न देशों के कंपनियों के हितों पर बड़ा नुकसान पहुंचेगा। चीन अपने कानूनी हित की रक्षा करने के लिए जरूरत कदम उठाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version