विश्व बैंक ने बंगलादेश को दो अरब डॉलर से अधिक की मदद मुहैया करायी

ढाका: बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष डेविड मलपास ने मंगलवार को यहां स्थित संस्था के मुख्यालय में दोनों (बंगलादेश और विश्व बैंक) के बीच 50 वर्ष की भागीदारी के पूरे होने का जश्न मनाया । ढाका स्थित विश्व बैंक कार्यालय के बयान के अनुसार 50 वर्ष की भागीदारी ने.

ढाका: बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष डेविड मलपास ने मंगलवार को यहां स्थित संस्था के मुख्यालय में दोनों (बंगलादेश और विश्व बैंक) के बीच 50 वर्ष की भागीदारी के पूरे होने का जश्न मनाया । ढाका स्थित विश्व बैंक कार्यालय के बयान के अनुसार 50 वर्ष की भागीदारी ने लाखों बंगलादेशियों को गरीबी से उबारने तथा देश के आर्थिक विकास और उन्नति में मदद की है। विश्व बैंक ने बंगलादेश को क्षेत्रीय संपर्क में सुधार करने, अंतर्देशीय बाढ़ से निपटने के लिए आपदा तैयारी को बढ़ावा देने, हरित और जलवायु-अनुकूल विकास के लिए, पर्यावरण प्रबंधन और हरित निवेश को मजबूत करने और सूक्ष्म उद्यमों की मदद, क्षेत्र में प्रदूषण को कम करने तथा जलवायु-अनुकूल करने के लिए विश्व बैंक ने पिछले वर्ष 2.25 अरब डॉलर का वित्तपोषण प्रदान किया है।

- विज्ञापन -

Latest News