Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पेइचिंग में सीपीसी में थीम शिक्षा कार्य सम्मेलन आयोजित

शी चिनफिंग की नए युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद की विचारधारा सीखने और कार्यांवयन करने का कार्य सम्मेलन 3 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित हुआ, जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भाग लिया और भाषण दिया। उन्होंने कहा कि मजबूत देश के निर्माण और राष्ट्र के कायाकल्प का भव्य लक्ष्य उत्साहजनक है, कम्युनिस्टों की हमारी पीढ़ी का एक शानदार मिशन और बड़ी जिम्मेदारी है। मौजूदा थीम शिक्षा से लाभ उठाकर सीपीसी की शासन क्षमता और नेतृत्व स्तर में लगातार सुधार करें, चौतरफा तरीके से आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण के लिए मिलकर काम करें और चौतरफा तरीके से चीनी राष्ट्र के महान कायाकल्प को बढ़ावा दें।

शी चिनफिंग ने कहा कि इस थीम शिक्षा के माध्यम से पार्टी की आत्म-शुद्धि, आत्म-सुधार, आत्म-नवीनीकरण की क्षमता उन्नत होगी, इससे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा जोश और जीवन शक्ति से भरे रहते हुए चीनी विशेषताओं वाले समाजवाद का मजबूत नेतृत्व करती रहेगी। शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि इस थीम शिक्षा के दौरान सीपीसी सदस्यों को व्यवहारिक परिणाम प्राप्त करने चाहिए, अपना उत्तरदायित्व उठाते हुए जनता की सेवा करनी चाहिए, देश में उच्च गुणवत्ता वाले विकास में सुफल की प्राप्ति को बढ़ावा देना चाहिए। लोगों पर निर्भर रहते हुए जनता को प्रधानता देनी चाहिए, हमेशा जनता को लाभ पहुंचाने के लिए काम करना चाहिए।  

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) 

Exit mobile version