Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Nikki Haley के साथ मौलिक वैचारिक मतभेद हैं : Vivek Ramaswamy

वाशिंगटनः भारतीय-अमेरिकी बॉयोटेक उद्यमी एवं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदार विवेक रामास्वामी ने कहा है कि उनके, चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने की एक अन्य दावेदार निकी हेली के साथ ‘‘मौलिक वैचारिक मतभेद’’ हैं और वह पार्टी की एक पुरानी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हैं। रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव की तीन बहस में से दो में हेली और रामास्वामी सार्वजनिक रूप से आमने-सामने आए हैं।

रामास्वामी ने दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर हेली के बारे में कहा, कि ‘मुझे लगता है कि (हमारे बीच) एक मौलिक वैचारिक अंतर है। वह रिपब्लिकन पार्टी की एक पुरानी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हैं।’’ उन्होंने कहा, कि ‘वह इस बारे में बहुत चर्चा करती हैं कि हमें नयी पीढ़ी के नेतृत्व की किस प्रकार आवश्यकता है। मैं उनसे सहमत हूं। बात सिर्फ इतनी है कि वह इस पीढ़ीगत विभाजन के उस गलत पक्ष पर है, जो हमें डिक चेनी (अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति) के युग, उन निर्थक युद्धों के दौर में वापस ले जाने की बात करता है, जिसने हमारे द्वारा जमा किए गए सात हजार अरब अमेरिकी डॉलर के राष्ट्रीय ऋण को बर्बाद कर दिया, अमेरिका के हजारों बेटे और बेटियों की जान चली गई।’’

रामास्वामी ने कहा, कि ‘मुझे लगता है कि हमें एक ऐसा व्यक्ति चाहिए, जो विशेष हितों की कठपुतली मात्र नहीं हो, बल्कि स्वतंत्र हो और (राजनीति से) बाहर की दुनिया से आया हो..।’’ उन्होंने स्वयं को देश का नेतृत्व करने के लिए सबसे योग्य बताते हुए कहा, ‘‘मैं सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) हूं। मैं राजनीति की इस टूटी हुई दुनिया के बाहर से आया हूं। नारे भूल जाओ। कीमतें बढ़ रही हैं। ब्याज दरें बढ़ रही हैं, लेकिन वेतन स्थिर बना हुआ है, इसलिए लोग परेशान हैं ।’’

Exit mobile version