Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बीज व्यवसाय के नवाचार में हैं बड़ी संभावनाएं

हाल ही में चीनी विज्ञान अकादमी के शिक्षाविद, मॉलिक्यूलर प्लांट साइंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एंड इनोवेशन के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर हान बिन ने “चीन की खाद्य सुरक्षा पर आधारित बीज नवोन्मेष” के बारे में एक व्याख्यान दिया। राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति के आधार पर, उन्होंने खाद्य सुरक्षा के प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया, और चीन की खाद्य सुरक्षा को कई आयामों से सुनिश्चित करने के लिए बीज नवाचार के महान रणनीतिक महत्व को उजागर किया।

चीन में एक पुरानी कहावत है कि एक देश का आधार जनता है, और जनता खाद्य पर निर्भर है। व्याख्यान में हान बिन ने अपने स्वयं के समृद्ध वैज्ञानिक अनुसंधान अनुभव के आधार पर वैश्विक अनाज सुरक्षा की समग्र स्थिति, चीन में अनाज सुरक्षा की गंभीर स्थिति, अनाज सुरक्षा की सुनिश्चितता में बीज नवाचार के महत्व, और बीज नवाचार को बढ़ावा देने में चीन की नीति व सुझाव चार पक्षों में प्रतिभागियों के साथ इस बात पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया कि कैसे वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति के माध्यम से बीज के कुशल नवाचार को साकार किया जाए, और अनाज की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने व्यवस्थित रूप से चीन की अनाज सुरक्षा के सामने मौजूद चुनौतियों और उन का मुकाबला करने के लिये किये गये उपायों पर प्रकाश डाला। हान बिन के अनुसार बीज व्यवसाय के नवाचार में बड़ी संभावनाएं हैं। समुदाय, वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थानों, संबंधित उद्योगों और सरकारी विभागों को अपनी-अपनी श्रेष्ठता व विशेषता से लाभ उठाकर संयुक्त रूप से राष्ट्रीय अनाज सुरक्षा को बनाए रखना चाहिये।

गौरतलब है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अनाज सुरक्षा और बीज नवाचार पर बड़ा ध्यान देते हैं। 13 मई, 2021 को शी चिनफिंग ने हनान प्रांत का निरीक्षण दौरा करने के दौरान भाषण देते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमें बीजों को मजबूती से अपने हाथों में पकड़ना चाहिए। हमें कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता और आत्म-सुधार पर जोर देना चाहिए, अच्छे बीजों की खेती से शुरू होकर उन्नत बीजों में तकनीकी सफलताओं को मजबूत करना और चीन की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चीनी बीजों पर निर्भर रहना चाहिये।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version