Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दुनिया भर में हैजे के बढ़ते प्रकोप से निपटने लिए पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध नहीं :WHO

जिनेवा (स्विट्जरलैंड): विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया भर में हैजे के मामलों में बहुत तेजी से हो रही वृद्धि से निपटने के लिए टीकों के उत्पादन को बढ़ाने का ‘तत्काल प्रयास’ करने का आह्वान किया है।

वैक्सीन प्रावधान पर डब्ल्यूएचओ के अंतरराष्ट्रीय समन्वय समूह (आईसीजी) ने बुधवार को टीकों के अपर्याप्त उत्पादन का हवाला देते हुए उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। संगठन ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर कहा, “अक्टूबर 2022 में, चल रही वैक्सीन की कमी के कारण आईसीजी को एकल वैक्सीन खुराक की सिफारिश करने की जरूरत पड़ी, जो कि पहले लम्बे समय से चली आ रही दो-खुराक व्यवस्था से कम है । पिछले साल लगभग तीन करोड़ 60 लाख खुराक का उत्पादन किया गया था, जबकि 14 प्रभावित देशों ने सात करोड़ 20 लाख की आवश्यकता दर्ज की गयी थी। ये अनुरोध वास्तविक आवश्यकता से कम हैं।”

Exit mobile version