Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन को लेकर अमेरिका के नजरिए में गंभीर गलती: चीनी विदेश मंत्री

चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने 7 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन की कूटनीति पर घरेलू और विदेशी पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये। चीन-अमेरिका संबंधों की चर्चा में छिन कांग ने कहा कि चीन के प्रति अमेरिका के नजरिए में एक गंभीर गलती है। यह वर्तमान में चीन को मुख्य प्रतिद्वंद्वी और सबसे बड़ी भू-राजनीतिक चुनौती के रूप में देखता है। यही कारण है कि चीन के प्रति अमेरिकी नीतियां पूरी तरह से स्वस्थ, स्वस्थ और सही रास्ते से भटक गई हैं।

छिन कांग ने यह भी कहा कि अमेरिका का दावा है कि वह बिना किसी टकराव के चीन से मुकाबला जीत जाएगा। लेकिन अमेरिकी पक्ष की तथाकथित प्रतियोगिता चौतरफा दमनकारी है। अगर अमेरिका ब्रेक नहीं लगाएगा और गलत रास्ते पर दौड़ता रहेगा तो चीन और अमेरिका निश्चित रूप से भिड़ेंगे और मुकाबला करेंगे। इस तरह की होड़ में दोनों देशों के लोगों के बुनियादी हित और यहां तक कि पूरी मानव जाति की तकदीर दांव पर है। चीन निश्चित रूप से इसका विरोध करता है। अमेरिका फिर से महान नहीं बनेगा और चीन के पुनरुत्थान में बाधा नहीं बनेगा।

छिन कांग ने आगे कहा कि चीनी पक्ष हमेशा राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत पारस्परिक सम्मान, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, सहयोग व साझी जीत के सिद्धांतों का पालन कर चीन-अमेरिका संबंधों के स्वस्थ व स्थिर विकास को बढ़ाएगा। हमें आशा है कि अमेरिकी सरकार दोनों देशों की जनता की आवाज सुनकर सम एंड शून्य गेम की शीतयुद्ध मानसिकता छोड़कर चीन के साथ आगे बढ़ेगा और सही सहअस्तित्व का रास्ता निकालेगा, जो दोनों देशों और पूरे विश्व को लाभ मिल सके। (साभार—चाइना मीडिया ग्रुप  ,पेइचिंग)

Exit mobile version