स्लोवाकिया के PM रॉबर्ट फिको पर हुआ जानलेवा हमला , हमलावर ने चलाई पांच गोलियां,शूटर को मौके पर किया गिरफ्तार

यूरोपीय देश स्लोवाकिया के प्रधान मंत्री रॉबर्ट फिको के ऊपर बुधवार को जानलेवा हमला हुआ जिसमें की एक 71 साल के हमलावर ने उनके ऊपर पांच गोलियां चला दीं।

स्लोवाकिया :- यूरोपीय देश स्लोवाकिया के प्रधान मंत्री रॉबर्ट फिको के ऊपर बुधवार को जानलेवा हमला हुआ जिसमें की एक 71 साल के हमलावर ने उनके ऊपर पांच गोलियां चला दीं। जिसमें से एक गोली उनके पेट पर भी लग गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के फौरन बाद रॉबर्ट फिको को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी 3 घंटे तक सर्जरी चली, माना जा रहा है कि अब उनकी जान खतरे से बाहर है। शूटर को मौके पर गिरफ्तार किया गया और इलाके को खाली करा लिया गया।

अमेरिका ने भी इस हमले की निंदा की और राष्ट्रपति जो बाइडन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने फिको के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहीं दुनियाभर के नेता इस हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं और रॉबर्ट फिको की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। बता दें कि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि गोलीबारी करने वाले संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। दुनियाभर के नेताओं ने स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमले की निंदा की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। फिको की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News