Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मृत्युदंड को लेकर नहीं बरती जाएगी कोई नरमी : Donald Trump

Donald Trump

Donald Trump

Donald Trump : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मृत्युदंड को लेकर कोई नरमी नहीं बरतने की बात कही है। इससे पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मौत की सजा पाए अधिकांश लोगों की सजा कम कर दी। डोनाल्ड ट्रंप ने जाे बाइडेन के सोमवार के फैसले की आलोचना की हैं, जिसके तहत जाे बाइडेन ने मौत की सजा पाए 40 में से 37 लोगों के मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदल दिया।

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि जाे बाइडेन का फैसला समझ से परे है और पीड़ितों के परिवारों का अपमान है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, कि जो बाइडेन ने हमारे देश के सबसे बुरे हत्यारों में से 37 की मौत की सजा कम कर दी है। यह समझ से परे है। पीड़ितों के रिश्तेदार व दोस्त और भी ज्यादा दुखी हैं। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि ऐसा हो गया है।

डोनाल्ड ट्रंप कहा कि वह सत्ता संभालने के बाद न्याय विभाग को मृत्युदंड पर अमल करने का निर्देश देंगे। उन्होंने कहा कि वह बलात्कारियों, हत्यारों और बड़े अपराधों के मामलों में कड़ी कार्रवाई करेंगे।

Exit mobile version