Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Iran पर मिसाइल और परमाणु प्रतिबंध बरकरार रखेंगे ये तीन देश

वियनाः ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि परमाणु कार्यक्रम और बैलिस्टिक मिसाइल बनाने को लेकर ईरान पर लगाए गए प्रतिबंध बरकरार रहेंगे। ईरान और पश्चिमी देशों के बीच हुए परमाणु समझौते, जोकि समाप्त हो चुका है, के तहत लागू की गई ये पाबंदियां समयसारिणी के अनुरूप अक्टूबर में खत्म होनी थी। यूरोपीय देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि वे समझौते का पालन नहीं करने के लिए ईरान पर अपने प्रतिबंध बरकरार रखेंगे।

इन देशों ने ईरान पर परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइलों को विकसित करने पर प्रतिबंध लगा रखा है। इन पाबंदियों के तहत किसी के भी ईरान से ड्रोन व मिसाइलों को खरीदने, बेचने या स्थानांतरित करने पर रोक है। इनमें परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में शामिल कई ईरानी व्यक्तियों और संस्थाओं की संपत्ति जब्त करना भी शामिल है। ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों का विकास और परीक्षण करके और यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को ड्रोन भेजकर प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है।

ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने कहा कि प्रतिबंध तब तक लागू रहेंगे जब तक तेहरान सौदे का पूरी तरह से अनुपालन नहीं कर लेता। आठ साल पहले हुए समझौते के अनुसार ये प्रतिबंध 18 अक्टूबर को समाप्त होने वाले थे। साल 2015 के परमाणु समझौते का मतलब यह सुनिश्चित करना था कि ईरान परमाणु हथियार विकसित नहीं कर सके। समझौते के तहत, ईरान ने आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले में यूरेनियम के संवर्धन को सीमित करने पर सहमति जताई थी।

Exit mobile version