Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तीसरा चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु मेला संपन्न 

6 दिवसीय तीसरा चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु मेला 15 अप्रैल को समाप्त हुआ। एक वैश्विक उपभोक्ता बुटीक प्रदर्शन मंच के रूप में वर्तमान उपभोक्ता वस्तु मेले में भाग लेने वाले ब्रांडों की संख्या, नए उत्पादों की रिलीज़ की संख्या, और इस मेले में प्रदर्शकों की कुल संख्या नई ऊंचाई पर पहुंच गई है। यह चीन के उपभोक्ता बाजार की जीवंतता और विशाल क्षमता को प्रदर्शित करता है।

आयोजक हाईनान अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक विकास ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, इस उपभोक्ता वस्तु मेले ने प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए 65 देशों और क्षेत्रों के 3,382 उपभोक्ता बुटीक ब्रांडों को आकर्षित किया, जिसमें 2,226 अंतरराष्ट्रीय ब्रांड और 1,156 घरेलू ब्रांड शामिल थे। जबकि 3 लाख 20 हजार से अधिक आगंतुकों ने मेले में प्रवेश किया, जिसमें 50 हजार से अधिक खरीदार और विभिन्न प्रकार के पेशेवर आगंतुक शामिल रहे।

वार्ता और खरीद में भाग लेने के लिए इटली, फ्रांस, जर्मनी, जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, इंडोनेशिया और थाईलैंड सहित 35 देशों और क्षेत्रों के 2,000 से अधिक विदेशी खरीदारों ने इस मेले में भाग लिया। इस उपभोक्ता वस्तु मेले में कुल 311 नए उत्पाद रिलीज और प्रदर्शन गतिविधियां आयोजित की गईं और 1,000 से अधिक नए उत्पाद जारी किए गए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

 

Exit mobile version