Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CPC के तीसरे पूर्णाधिवेशन में चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाने पर प्रस्ताव पारित

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय कमेटी का तीसरा पूर्णाधिवेशन 15 से 18 जुलाई तक पेइचिंग में आयोजित हुआ। इस पूर्णाधिवेशन का विचार है कि चीन अब चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण से चौतरफा तौर पर शक्तिशाली देश का निर्माण करने और राष्ट्रीय पुनरोत्थान का महान कार्य पूरा करने के कुंजीभूत चरण में दाखिल हुआ है। सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने बल दिया कि सुधार और खुलेपन चीनी आधुनिकीकरण की सफलता तय करने वाला कुंजीभूत उपाय है।

इस पूर्णाधिवेशन में चौतरफा सुधार गहराने और चीनी आधुनीकरण बढ़ाने पर सीपीसी केंद्रीय कमेटी का प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें व्यवस्थित रणनीतिक इंजाम और ठोस कदम दोनों शामिल हैं।

इस प्रस्ताव में सुधार के व्यापक क्षेत्रों का उल्लेख किया गया। इसमें कहा गया कि उच्च स्तरीय समाजवादी अर्थव्यवस्था की स्थापना की जाएगी ,उच्च गुणवत्ता वाले विकास की व्यवस्था संपूर्ण बनायी जाएगी ,चौतरफा सृजन का समर्थक तंत्र स्थापित किया जाएगा,समग्र आर्थिक नियंत्रण व्यवस्था और शहरों व गांवों के मिश्रित विकास का तंत्र तथा उच्च स्तरीय खुलेपन का तंत्र सम्पूर्ण बनाया जाएगा।

इस प्रस्ताव में व्यापक सुधार और गहराने के लिए कई ठोस उपाय प्रस्तुत किये गये,जिनमें राष्ट्रीय एकतापूर्ण बाजार की स्थापना ,विभिन्न स्थानों की वास्तविक स्थिति के मुताबिक नयी किस्म वाली उत्पादक शक्ति का विकास,सेवा उद्योग व्यवस्था का सुधार ,व्यावसायिक चेन व सप्लाई चेन के लचीलेपन व सुरक्षा स्तर की उन्नति आदि विषय शामिल हैं। 

इस प्रस्ताव में कहा गया कि वैदेशिक खुलापन चीनी आधुनिकीकरण का स्पष्ट चिन्ह है। इसमें कहा गया कि चीन के विशाल बाजार का लाभ उठाकर अंतरराष्ट्रीय सहयोग के विस्तार से अधिक ऊंचे स्तर वाली नयी खुली अर्थव्यवस्था की स्थापना की जाएगी।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

 

Exit mobile version