इस बार के एशियाई पैरा खेल अब तक के सबसे बड़े पैमाने वाले हैं

22 अक्तूबर को हांगचो में चौथे एशियाई पैरा खेलों के मुख्य प्रवक्ता छन वेइछियांग ने बताया कि चौथे एशियाई पैरा खेलों में कुल 22 बड़ी इवेंट और 564 छोटी इवेंट शामिल हुई हैं। कुल 44 देशों व क्षेत्रों के लगभग 5200 प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे। जिनमें एथलीटों की संख्या 3100 है। उनके अलावा प्रतिनिधिमंडलों में.

22 अक्तूबर को हांगचो में चौथे एशियाई पैरा खेलों के मुख्य प्रवक्ता छन वेइछियांग ने बताया कि चौथे एशियाई पैरा खेलों में कुल 22 बड़ी इवेंट और 564 छोटी इवेंट शामिल हुई हैं। कुल 44 देशों व क्षेत्रों के लगभग 5200 प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे। जिनमें एथलीटों की संख्या 3100 है। उनके अलावा प्रतिनिधिमंडलों में 2,090 से अधिक अधिकारी, साथ ही 1,550 से अधिक तकनीकी अधिकारी और 3,090 से अधिक मीडिया कर्मी इस में भाग लेंगे। जिसका पैमाना इतिहास में सबसे बड़ा है।

गौरतलब है कि चौथे एशियाई पैरा खेलों का उद्घाटन समारोह 22 अक्तूबर की शाम को आयोजित हुआ। “सम्मेलन की अच्छी मेजबानी करना और शहर को बेहतर बनाना” की अवधारणा का पालन करके एशियाई पैरा खेलों के गांव और विभिन्न प्रतियोगिता स्थलों से लेकर पूरे शहर के बाधा रहित पहुंच तक एशियाई पैरा खेलों के आयोजन के माध्यम से, हांगचो शहर अधिक विकलांग लोगों को चिंता मुक्त यात्रा करने में मदद करता है।

- विज्ञापन -

Latest News