विज्ञापन

बढ़ते आतंकवाद के खिलाफ हजारों लोग हुए इकट्ठा, पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में किया Protest

पेशावरः अफगानिस्तान की सीमा से लगते पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में आतंकवाद और अपहरण की बढ़ती घटनाओं के विरोध में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया और क्षेत्र में तत्काल शांति बहाली की मांग की हैं। दक्षिणी वजीरिस्तान कबाइली जिले के मुख्यालय वाना में 5,000 से अधिक कबाइलियों ने अपने यहां अशांति, आतंकवाद और अपहरण.

पेशावरः अफगानिस्तान की सीमा से लगते पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में आतंकवाद और अपहरण की बढ़ती घटनाओं के विरोध में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया और क्षेत्र में तत्काल शांति बहाली की मांग की हैं। दक्षिणी वजीरिस्तान कबाइली जिले के मुख्यालय वाना में 5,000 से अधिक कबाइलियों ने अपने यहां अशांति, आतंकवाद और अपहरण की बढ़ती घटनाओं के विरोध में रैली निकाली।

यह प्रदर्शन विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में बढ़ते आतंकी हमलों के बीच हुआ है। आतंकी हमलों को अफगानिस्तान आधारित प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) समूह द्वारा अंजाम दिया जाता रहा है। पश्तून राष्ट्रवादी और पश्तून तहफुज मूवमेंट (पीटीएम) के नेता मंजूर पुश्तीन ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया जिनके हाथों में तख्तियां और बैनर थे।

प्रदर्शनकारियों ने कबाइली जिलों में शांति और सद्भाव बहाल करने की मांग की। जिले में हिंसा की घटनाएं बढ़ने के विरोध में वाना बाजार की सभी दुकानें और बाजार बंद रहे। पुश्तीन ने कहा कि यदि कानून व्यवस्था नहीं सुधरी तो कबाइली युवा भी आतंकवादियों की तरह हथियार उठा सकते हैं।

Latest News