Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आर्थिक और सामाजिक स्थिरता बनाए रखने के लिए और अधिक योगदान देगा तिब्बत

15 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस है। उस दिन तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने “15 मार्च” उपभोक्ता अधिकार संरक्षण कार्य संबंधी संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया, जिससे पता चला है कि साल 2022 में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में 12315 शिकायत और रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म ने 45,300 उपभोक्ता शिकायतें, रिपोर्ट और परामर्श स्वीकार किए, उपभोक्ताओं के लिए 1 करोड़ 50 लाख 25 हज़ार 400 युआन का नुकसान वसूल किया, और उपभोक्ताओं के वैध अधिकारों व हितों की रक्षा की। 

बताया गया है कि साल 2022 में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विभिन्न संबंधित विभागों ने उपभोक्ता अधिकार संरक्षण तंत्र में निरंतर नवाचार किया और उपभोक्ता अधिकार संरक्षण की दक्षता में सुधार करने का प्रयास किया। इसके साथ ही आपूर्ति की गारंटी, कीमतों की स्थिरता, सुरक्षा निगरानी, बाजार व्यवस्था का मानकीकरण आदि क्षेत्रों में कई कदम उठाए। 

आंकड़ों के मुताबिक, साल 2022 के अंत तक, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में बाजार संस्थाओं की कुल संख्या 437,600 तक पहुंच गई, पंजीकृत पूंजी 21.7 खरब युआन तक पहुंच गई। संबंधित विभागों ने ऑनलाइन खपत के समन्वित पर्यवेक्षण को मजबूत करने, ऑनलाइन बाजार में सुरक्षित खपत का माहौल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया, जिससे ऑनलाइन अर्थव्यवस्था के उच्च गुणवत्ता वाले विकास में मदद मिली है। 

संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा गया कि साल 2023 में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश 12315 शिकायत और रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म की भूमिका को पूरी तरह से निभाएगा, उपभोक्ता विश्वास को बढ़ावा देने, उपभोग बहाली और विस्तार को बढ़ावा देने, आर्थिक और सामाजिक स्थिरता बनाए रखने के लिए और अधिक योगदान देगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version