Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ग्रामीण पुनरोद्धार पर जोर देता तिब्बती परिवहन कार्य

आंकड़ों के अनुसार, अब तक तिब्बत में 662 टाउनशिप और 4,382 प्रशासनिक गांवों ने पक्की सड़कें हासिल की हैं, जिनकी सुगमता दर क्रमशः 95 प्रतिशत और 78.76 प्रतिशत तक पहुंच गई है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के परिवहन विभाग ने 6 मार्च को आयोजित 2023 परिवहन कार्य सम्मेलन से यह खबर दी।  

सम्मेलन के मुताबिक, साल 2022 में तिब्बत के परिवहन कार्य को केंद्र सरकार से 36 अरब 69 करोड़ 70 लाख युआन प्राप्त हुआ, जो एक उच्च रिकॉर्ड हैसड़क परिवहन में अचल संपत्ति निवेश में 16 अरब 38 करोड़ 70 लाख युआन प्राप्त हुआ। पूरे साल यातायात के लिए खोले गए राजमार्गों के माइलेज में 720 किलोमीटर की वृद्धि हुई और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में राजमार्गों का कुल माइलेज 121,400 किलोमीटर तक पहुंच गया। 

बताया गया है कि तिब्बत का परिवहन कार्य ग्रामीण पुनरोद्धार की सेवा पर जोर देता है। साल 2022 में 185 टाउनशिप और प्रशासनिक गांवों में यातायात सुगमता परियोजनाओं को लागू किया गया, और 117 खतरनाक पुलों का जीर्णोद्धार किया गया। पूरे स्वायत्त प्रदेश में 612 टाउनशिप और 3705 प्रशासनिक गांवों में बस सेवा उपलब्ध हो गई, उपलब्धता दर क्रमशः 90.5 प्रतिशत और 69.8 प्रतिशत तक पहुंच गई।

आंकड़ों के अनुसार, 2022 में तिब्बत के परिवहन विभाग ने 39.8 लाख यात्रियों और 3.93 करोड़ टन से अधिक माल की ढुलाई की। 2023 में परिवहन विभाग केंद्र सरकार के 40 अरब युआन के निवेश और अचल संपत्ति में 26.3 अरब युआन के निवेश को लागू करेगा, ताकि यातायात के लिए खोली गई सड़कों के कुल माइलेज 124,000 किलोमीटर तक पहुंच जाएगा, टाउनशिप और प्रशासनिक गांवों में सड़कों की उपलब्धता दर क्रमशः 95.55 प्रतिशत और 82.53 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version