Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एशियाई पैरालंपिक खेलों की मशाल रिले गतिविधि शुरू होगी

हांगचो में चौथे एशियाई पैरालंपिक खेलों की मशाल रिले का विषय “हार्ट्स मीट, ड्रीम्स शाइन (दिल मिलते हैं, सपने चमकते हैं)” है, जो “आशावान, सामंजस्य, आत्म-सुधार और साझाकरण” की खेल अवधारणा का प्रतीक है और विकलांग लोगों के खेलों की विकास उपलब्धियों को प्रदर्शित करता है।

19 अक्तूबर की सुबह, मशाल रिले गतिविधि हांगचो शहर की चुनआन काउंटी के छ्यानदाओ झील शियुशुई चौक में उद्घाटित होगी। 22 अक्तूबर को हांगचो एशियाई पैरालंपिक खेलों की मशाल हांगचो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में पहुंचेगी, जिससे मुख्य मशाल टॉवर को जलाया जाएगा। हांगचो एशियाई पैरालंपिक खेलों की इस मशाल रिले गतिविधि में 600 मशाल धारक भाग लेंगे।

चौथे एशियाई पैरालंपिक खेलों की मशाल रिले गतिविधि में प्रत्येक जिले (काउंटी, शहर) के सड़क खंडों की भूभाग विशेषताओं और विकलांग मशालधारकों की शारीरिक स्थिति के अनुसार रिले अनुभागों को आवंटित किया जाता है। उम्मीद है कि इससे विकलांग लोगों के आत्म-सम्मान, आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और आत्मनिर्भरता को अधिकतम सीमा तक प्रदर्शित किया जा सकेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version