Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

छंगतु से पोखरा तक पर्यटक उड़ान शुरू: नेपाल-चीन संबंधों को नई उड़ान

इंटरनेशनल डेस्क : चीन के सछ्वान एयरलाइंस ने छंगतु से नेपाल के पोखरा तक नियमित अंतरराष्ट्रीय पर्यटक चार्टर उड़ान की शुरुआत 18 मार्च को की। इस खास मौके पर पहली उड़ान के जरिए 120 से ज्यादा चीनी यात्री पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। 

पोखरा हवाई अड्डे पर आयोजित स्वागत समारोह में नेपाल में चीनी राजदूत छन सोंग ने कहा कि इस साल चीन और नेपाल अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोनों देश छंगतु और पोखरा के बीच नियमित वाणिज्यिक उड़ानों को शुरू करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे न सिर्फ आपसी संपर्क मजबूत होगा, बल्कि नेपाल के पर्यटन उद्योग को भी नई गति मिलेगी।

इस मौके पर पोखरा के मेयर धनराज आचार्य ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि 2025 को “नेपाल पर्यटन वर्ष” के रूप में मनाया जा रहा है और यह नई उड़ान इस उत्सव का हिस्सा है। मेयर ने उम्मीद जताई कि भविष्य में और भी चीनी शहरों से पोखरा के लिए उड़ानें शुरू होंगी, जिससे दोनों देशों के रिश्ते और गहरे होंगे।  समारोह के बाद मेयर आचार्य और 120 से अधिक नेपाली यात्रियों ने छंगतु के लिए वापसी की उड़ान ली।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version