Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

7वें सीआईआईई में लेनदेन की मात्रा अधिक 

Transaction Volume High : 10 नवंबर को 7वें चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो (सीआईआईई) का समापन हुआ। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, इस बार के सीआईआईई में लेनदेन सक्रिय रूप से हुआ। वार्षिक आधार पर गणना की जाती है, तो इरादा लेन-देन की कुल मात्रा 80.01 अरब डॉलर रही, जो पिछले सीआईआईई की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक है। 

समापन समारोह के संवाददाता सम्मेलन में, सीआईआईई ब्यूरो के संबंधित अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष के सीआईआईई में पेशेवर दर्शकों की संख्या और ज्यादा रही और व्यापार करने के अवसर और अधिक रहे। वर्तमान सीआईआईई में महत्वपूर्ण खरीदारों के लिए पहली बार उत्पाद चयन बैठक का आयोजन हुआ। इससे व्यापार और निवेश की सटीक जुड़ाव को बढ़ाया गया।

सीआईआईई ब्यूरो के उप प्रमुख वू चंगफिंग ने कहा कि इस वर्ष के सीआईआईई में 39 सरकारी व्यापारिक समूहों और 4 व्यवसायिक व्यापारिक समूहों के 4,30,000 से अधिक पेशेवर दर्शकों का पंजीकरण किया गया, जो पिछले सीआईआईई से 4 फीसदी ज्यादा है। वर्तमान सीआईआईई में ऑनलाइन आपूर्ति व खरीद हॉल और डिजिटल सीआईआईई प्लेटफॉर्म के जरिये लगभग 12,000 खरीद आवश्यकताओं को जारी किया गया। इससे आपूर्ति व मांग दोनों पक्षों को पहले से जोड़ा गया। इसके साथ 86 केंद्रीकृत हस्ताक्षर गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सहयोग के करीब 600 इरादों तक पहुंचा

आंकड़ों के अनुसार, इस बार के सीआईआईई में नए उत्पादों के लिये 124 रिलीज़ कार्यक्रम आयोजित हुए और 30,000 वर्ग मीट में सांस्कृतिक आदान-प्रदान का आयोजन किया गया।

(साभार – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version