Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

“फिल्मों के साथ चीन की यात्रा” कार्यक्रम का शुभारंभ 

इंटरनेशनल डेस्क : 17 फरवरी को, चीनी राष्ट्रीय फिल्म ब्यूरो और चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा आयोजित और चाइना ग्लोबल टेलीविज़न नेटवर्क (सीजीटीएन) और फ़िल्म चैनल प्रोग्राम सेंटर द्वारा सह-आयोजित “फ़िल्मों के साथ चीन की यात्रा” कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह पेइचिंग के चीनी फ़िल्म संग्रहालय में हुआ। 

सीएमजी की उप निदेशक शिंग बो, सीएमजी के उप प्रधान संपादक और सीजीटीएन के प्रधान संपादक फैन यूं, सीएमजी की संपादकीय बैठक के सदस्य और अंतर्राष्ट्रीय विनिमय ब्यूरो के निदेशक छी जूछ्वान, केंद्रीय प्रचार विभाग के फिल्म ब्यूरो के उप निदेशक और फिल्म स्क्रिप्ट योजना और डिजाइन केंद्र के निदेशक छिन जेंगुई आदि इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

“फिल्मों के साथ चीन की यात्रा” कार्यक्रम का उद्देश्य वसंत महोत्सव की फिल्मों की वैश्विक लोकप्रियता के अवसर पर, पारगमन वीजा-मुक्त नीति की वर्तमान व्यापक छूट और अनुकूलन का लाभ उठाकर अधिक विदेशी पर्यटकों को चीन आने के लिए आकर्षित करना है। ताकि वे प्रत्यक्ष रूप से एक भरोसेमंद, प्यारे और सम्मानजनक चीन का अनुभव कर सकें। 

यह कार्यक्रम मुख्य रूप से चीनी फिल्मों के विदेशों में वितरण और प्रदर्शन, विदेशों में चीनी फिल्म समारोहों और प्रदर्शनियों, तथा देश-विदेश में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों और प्रदर्शनियों पर केंद्रित है, और “फिल्म + पर्यटन” का व्यापक प्रचार और प्रसार करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version