Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दुनिया में सबसे बड़े इथेनॉल उत्पादन उपकरण का परीक्षण उत्पादन शुरू

दुनिया में सबसे बड़े इथेनॉल उत्पादन उपकरण का परीक्षण उत्पादन 28 दिसंबर को चीन के आनह्वेई प्रांत के ह्वुएपेई में शुरू हुआ। यह उपकरण हर साल 6 लाख टन निर्जल इथेनॉल का उत्पादन कर सकता है। इससे कोयले के स्वच्छ, कुशल और कम कार्बन उपयोग के लिए एक नया रास्ता तैयार हुआ है।
चीनी विज्ञान अकादमी के ताल्येन रासायनिक भौतिकी संस्थान के दल ने वर्ष 2010 में सिनगैस के प्रयोग में निर्जल इथेनॉल का उत्पादन करने की योजना पेश की। दल ने शैनशी प्रांत के येनछांग ग्रुप के साथ मेथनॉल के माध्यम से सिनगैस निर्जलीकरण, कार्बोनाइलीकरण और हाइड्रोजन डालकर इथेनॉल का उत्पादन करने के तकनीकों का विकास किया। कई सालों से तकनीक के उन्नयन के बाद अर्थव्यवस्था में बड़ा सुधार आया।
आनह्वेई में इथेनॉल उत्पादन उपकरण का उत्पादन करने के बाद हर साल 6 लाख टन निर्जल इथेनॉल का उत्पादन होगा। कुछ सिनगैस हर साल वापस लेने वाले लगभग 20 करोड़ घन मीटर कोयला कोकिंग निकास गैस से प्राप्त होगा, जिससे कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन प्रभावी ढंग से कम हो पाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version