Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेरिकियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ट्रंप के पास कोई योजना नहीं : Kamala Harris

वाशिंगटन: अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने प्रतिद्वंदी और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (ट्रंप) केवल अपने बारे में ही सोचते हैं और अमेरिकियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके पास कोई योजना नहीं है। एरिजोना में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए हैरिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि ट्रंप ने पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले किसी भी तरह की बहस करने से आधिकारिक तौर पर इनकार कर दिया है।
उन्होंने इसे मतदाताओं के साथ ‘नाइंसाफी’ बताया। हैरिस ने कहा, ‘‘मुझे भी लगता है कि यह उनका बहुत ही कमजोर कदम है। लेकिन अगर वह बहस नहीं भी करते हैं, तो भी इस चुनाव में अंतर पहले से ही स्पष्ट नजर आ रहा है। हैरिस ने कहा कि देश के लोगों के लिए कई मुद्दे महत्वपूर्ण हैं, लेकिन ट्रंप के पास इस बारे में कहने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे और अपने सैनिकों का सम्मान करेंगे। इनके अलावा ऐसे कई और मुद्दे हैं, जो आपके और आपके परिवार के लिए महत्वपूर्ण हैं.. लेकिन हम डोनाल्ड ट्रंप को ऐसा कहते हुए नहीं सुनते हैं।
हम उन्हें इन मुद्दों के बारे में बात करते हुए नहीं सुनते हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इन मुद्दों पर बात करने के बजाय ट्रंप के पास वही पुरानी घिसी-पिटी रणनीति है। उनके पास अमेरिकी लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई योजना नहीं है। उनका ध्यान सिर्फ अपने आप पर है। खैर, अब बदलाव का समय आ गया है। हैरिस ने कहा कि अमेरिका एक नये रास्ते पर अग्रसर है और वह नये आशावादी नेतृत्व को अपनाने के लिए तैयार है।
Exit mobile version