Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ट्रम्प ने 2020 जॉजर्यिा चुनाव मामले में खुद को बताया निर्दोष

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिणपूर्वी राज्य जॉजर्यिा में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार को पलटने के प्रयास के आरोपों में खुद को निर्दोष बताया है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने फुल्टन काउंटी सुपीरियर कोर्ट में गुरुवार को दायर एक याचिका में कहा, मैं इस मामले में दोषी नहीं हूं।जॉजर्यिा में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने के प्रयासों को लेकर ट्रम्प और 18 अन्य को 14 अगस्त को दोषी ठहराया गया था।

फुल्टन काउंटी सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश स्कॉट मैक्एफ़ी ने मामले में आरोपित ट्रम्प और अन्य के लिए दोषारोपण की सुनवाई 6 सितंबर के लिए निर्धारित की थी।ट्रम्प के वकीलों ने न्यायाधीश से उनके मामले को उनके कुछ सह-प्रतिवादियों से अलग करने के लिए भी कहा, जिन्होंने मामले में शीघ्र सुनवाई की मांग की थी।पिछले हफ्ते, ट्रम्प ने खुद को जॉजर्यिा के अटलांटा में आत्मसमर्पण कर दिया था।2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के दावेदारों में सबसे आगे चल रहे ट्रम्प को चार आपराधिक मामलों में दोषी ठहराया गया है।ट्रम्प ने मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसकी आलोचना की है।

Exit mobile version