Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Tunisia: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मानव तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़

टय़ूनिस: टय़ूनीशियाई सुरक्षा बलों ने यूरोप में अवैध प्रवासियों की तस्करी में शामिल मानव तस्करी नेटवर्क का भंड़ाफोड़ किया है। नेशनल गार्ड ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, राजधानी टय़ूनिशिया के पास बेन आरौस प्रांत में एक छापेमारी के बाद मानव तस्करी नेटवर्क की कथित महिला लीडर को गिरफ्तार किया है, उस पर तस्करी अभियान का संचालन और उसकी देखरेख करने का आरोप है।

नेशनल गार्ड के एक बयान के अनुसार, इस कार्रवाई के दौरान एक दूसरी महिला को भी हिरासत में लिया गया है, जिसके पास से अधिकारियों ने जाली दस्तावेज और नकदी जब्त की है। हालांकि, नेशनल गार्ड ने अपने बयान में छापेमारी का समय या फिर गिरफ्तार किए गए लोगों की नागरिकता का खुलासा नहीं किया है। नेशनल गार्ड ने कहा कि यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गतिविधियों को बाधित करने के प्रयासों का हिस्सा है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वह संदिग्ध गतिविधियों के बारे में रिपोर्ट करने का आग्रह करें और मानव तस्करी नेटवर्क को नष्ट करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इससे पहले 12 नवंबर को टय़ूनीशिया के नेशनल गार्ड ने मानव तस्करी नेटवर्क में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। ऑपरेशन के दौरान पांच वाहन जब्त किए गए और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिन पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अफ्रीका के उत्तरी सिरे पर स्थित टय़ूनीशिया यूरोप में अवैध प्रवास के लिए एक प्रमुख ट्रांजिट पॉइंट बना हुआ है।

Exit mobile version