Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Tunisia : यहूदी उपासना गृह के पास नौसेना कर्मी ने की गोलीबारी, 3 लोगों की मौत, 10 घायल

ट्यूनिसः ट्यूनीशिया में नौसेना के एक कर्मी ने जेरबा द्वीप पर एक यहूदी उपासना गृह के पास मंगलवार को गोलीबारी की, जिससे एक नौसैना कर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। इसके बाद सुरक्षार्किमयों की कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया। ट्यूनीशिया के गृह मंत्रलय ने यह जानकारी दी। अभी इस बात की जांच की जा रही है कि इस हमले का मकसद क्या था। जेरबा में बड़ी संख्या में यहूदी रहते हैं।

मंत्रालय ने बताया कि हमले में मारे गए दो आम नागरिकों में से एक फ्रांस और एक ट्यूनीशिया का रहने वाला था। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या वे 2,500 साल पुराने घ्रीबा उपासना गृह में आयोजित धाíमक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। घ्रीबा अफ्रीका के सबसे पुराने यहूदी उपासना गृहों में से एक है। मंत्रालय ने बताया कि जेरबा के बंदरगाह शहर अघीर में ‘नेशनल गार्ड’ नौसेन्य केंद्र में कार्यरत हमलावर ने अपने र्सिवस हथियार से पहले अपने एक सहकर्मी की हत्या की और इसके बाद वह हथियार लेकर घ्रीबा उपासना गृह की ओर बढ़ा और उसने वहां तैनात सुरक्षा इकाइयों पर गोलीबारी की। उसने बताया कि सुरक्षा इकाइयों की जवाबी कार्रवाई में हमलावर की मौत हो गई। यह हमला वार्षकि तीर्थयात्र के दौरान हुआ है। इस दौरान दुनिया भर से हजारों श्रद्धालु जेरबा आते हैं।

Exit mobile version