Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Turkey: पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में इस्तांबुल के महापौर को किया गिरफ्तार 

Allu Arjun house vandalised Arrested

Allu Arjun house vandalised Arrested

इस्तांबुल: तुर्किये पुलिस ने बुधवार को इस्तांबुल के मेयर और कई अन्य प्रमुख हस्तियों को कथित भ्रष्टाचार तथा आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच के तहत गिरफ्तार कर लिया है। महापौर विपक्ष के लोकप्रिय नेता हैं और राष्ट्रपति रजब तैयब एदरेआन के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं। यह तुर्किये में विपक्ष की उठती आवाजों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई की बढ़ती घटनाओं का एक हिस्सा है।
सरकारी एजेंसी ‘अनादोलु’ ने बताया कि अभियोजकों ने मेयर एक्रेम इमामोगलू और करीब 100 अन्य लोगों के लिए हिरासत वारंट जारी किया है। हिरासत में लिए गए लोगों में इमामोगलू के करीबी सहयोगी मूरत ओंगन भी शामिल हैं। इन गिरफ़्तारी के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए प्राधिकारियों ने इस्तांबुल के आस-पास की कई सड़कें भी बंद कर दीं और चार दिनों के लिए शहर में प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया।
एनटीवी टेलीविजऩ (निजी) की खबर के अनुसार, हिरासत में लिए गए लोगों में इस्तांबुल के दो जिला महापौर भी शामिल हैं। यह गिरफ्तारी इमामोगलू के घर की तलाशी के दौरान हुई, लेकिन यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि पुलिस ने घटनास्थल से कुछ जब्त किया है या नहीं।
Exit mobile version