Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Türkiye के राष्ट्रपति Recep Tayyip Erdoğan ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा

संयुक्त राष्ट्रः तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एदरेगन ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दा उठाते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान द्वारा बातचीत के जरिए इसे सुलझाने से क्षेत्र में स्थिरता आएगी। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र आम सभा में कहा, कि ‘ भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत एवं सहयोग के माध्यम से कश्मीर में न्यायसंगत और स्थायी शांति की स्थापना से ही दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।‘

उन्होंने कहा, ‘तुर्की इस दिशा में उठाए जाने वाले कदमों का समर्थन करना जारी रखेगा।‘ उनकी नवीनतम टिप्पणी पिछले दो वर्षों की तरह ही हल्की थी और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों या सीधे मध्यस्थता की पेशकश के संदर्भ से बचते हुए, यह भारत की स्थिति के करीब थी कि कश्मीर विवाद एक द्विपक्षीय मामला है। एदरेगन ने 2020 में कश्मीर की स्थिति को ‘ज्वलंत मुद्दा‘ बताते हुये कश्मीर के लिए विशेष दर्ज समाप्त करने की आलोचना की थी।

पिछले साल, उन्होंने जोर देकर कहा था कि ‘(संयुक्त राष्ट्र) संकल्पों द्वारा अपनाए जाने के बावजूद, कश्मीर पर अभी भी कब्जा है और 80 लाख लोग वहां फंसे हुए हैं‘। पिछले साल, केवल एदरेगन और तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे का उल्लेख किया था। एदरेगन ने इस्लाम के नाम पर महिलाओं और लड़कियों को शिक्षा और अधिकांश काम से वंचित करने वाले तालिबान शासन को संकेत दिया कि अगर वह प्रतिबंध हटा लेता है तो उसके शासन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘अंतरिम (अफगानिस्तान) सरकार का एक समावेशी प्रशासन में परिवर्तन, जिसमें समाज के सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व मिले, अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में अफगानिस्तान को सकारात्मक रूप से स्वीकार करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।‘ उन्होंने उइघुर अल्पसंख्यकों, जो ज्यादातर मुस्लिम हैं, के साथ व्यवहार के लिए चीन की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘हम उइघुर तुर्कों के मौलिक अधिकारों और स्वतंत्रता की सुरक्षा के संबंध में अपनी संवेदनशीलता व्यक्त करना जारी रखेंगे, जिनके साथ हमारे मजबूत ऐतिहासिक और मानवीय संबंध हैं।‘ एदरेगन ने कहा कि सुरक्षा परिषद ‘विश्व सुरक्षा की गारंटर नहीं रह गई है और केवल पांच देशों की राजनीतिक रणनीतियों के लिए युद्ध का मैदान बन गई है‘।

Exit mobile version