Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तुर्की के सुरक्षा बलों ने सात प्रांतों में मादक पदार्थ विरोधी अभियानों में 72 संदिग्ध तस्करों को किया गिरफ़्तार

अंकारा: तुर्किये के सुरक्षा बलों ने सात प्रांतों में मादक पदार्थ विरोधी अभियानों में कम से कम 72 संदिग्ध तस्करों को हिरासत में लिया है। यह जानकारी तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने रविवार को दी। उन्होंने कहा कि यह अभियान एग्री, मुगला, दियारबाकिर, तेकिरदाग, साकार्या, आयडिन और बिंगोल प्रांतों में चलाए गए। इस दौरान सकरिया में 9.5 किलोग्राम भांग और 0.5 किलोग्राम वजन वाले विभिन्न नशीले पदार्थ जब्त किए गए। वहीं बिंगोल में 13 किलोग्राम भांग और आयडिन में लगभग 2.2 किलोग्राम भांग और 1.6 किलोग्राम मेथामफेटामाइन जब्त किया गया। इसके अलावा तेकिरदाग में लगभग 15,680 नशीली गोलियां, दियारबाकिर में 80 किलोग्राम पाउडर वाली भांग, 834,000 भांग के पौधे आदि और मुगला और एग्री में क्रमशः 2 किलोग्राम और 25 किलोग्राम तरल मेथामफेटामाइन जब्त किए गए।

Exit mobile version