अंकाराः तुर्किये के काला सागर तटीय क्षेत्र के पास तूफान के दौरान डूब गए एक मालवाहक जहाज के चालक दल की तलाश कर रहे बचाव दल को सोमवार को एक कर्मी का शव मिला, वहीं 11 अन्य सदस्य लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी हैं। तुर्किये का झंडा लगा जहाज ‘काफकामेटलर’ इस्तांबुल से करीब 200 किलोमीटर दूर इरेगली शहर में समुद्र तट के पास बने एक ढांचे से टकराने के बाद डूब गया था। परिवहन और अवसंरचना मंत्री अब्दुलकादिर उरालोगलू ने कहा कि यह जहाज तुर्किये के पश्चिमी बंदरगाह इजमिर की ओर जा रहा था।
उरालोगलू ने कहा कि खराब मौसम के कारण बचाव अभियान कई घंटे तक रुका रहा, लेकिन सोमवार को हालात सामान्य होने के बाद चालक दल की तलाश शुरू की गई तो पोत में तैनात रसोइये का शव मिला। इसी तरह कैमरून का ध्वज लगा पल्लाडा जहाज इरेगली के पास पांच मीटर तक ऊंची लहरों में फंसकर दो हिस्सों में टूट गया था। इस पर सवार सभी 13 कर्मी सुरक्षित हैं। समुद्री महानिदेशालय ने यह जानकारी दी हैं।
तुर्किये में एक अन्य घटना में दक्षिणी प्रांतों दियारबाकिर और बटमान में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में 4 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो बच्चे और उनकी मां शामिल थी। महिला का तीसरा बच्चा लापता है। बाढ़ में करीब 50 लोग घायल हो गए हैं।