Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Turkiye बनाएगा पांचवीं पीढ़ी के युद्धक विमान : Recep Tayyip Erdogan

अंकाराः तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एदरेगन ने घोषणा की है कि तुर्की पांचवीं पीढ़ी के युद्धक विमान बनाने वाला दुनिया का पांचवां देश बनेगा। एक समाचार एजेंसी ने सोमवार को एदरेगन के हवाले से कहा कि कान नाम का यह युद्धक विमान देश के रक्षा उद्योग की महान उपलब्धियों में से एक है। तुर्की और मंगोलिया के राज्यों के शासकों द्वारा अपनी महानता बताने के लिए कान उपाधि का इस्तेमाल किया जाता था।

एदरेगन के अनुसार, तुर्की सभी परीक्षणों को पूरा करेगा और कुछ वर्षों के भीतर वायु सेना को कान को शामिल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी लड़ाकू विमान 2025 में अपनी पहली उड़ान भरेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा विकसित एक ट्रेनर और हल्का लड़ाकू विमान हर्जेट भी तुर्की की वायुसेना में शामिल होगा और तुर्की के एफ-16 युद्धक विमानों को आंशिक रूप से प्रतिस्थापित करेगा।

उन्होंने कहा कि तुर्की जल्द ही नाइजर और चाड को हज्रेट का विमान बेचेगा। एदरेगन ने कहा कि तुर्की में बने अंका-3 रिएक्टिव स्ट्राइक मानव रहित विमान भी आने वाले दिनों में अपनी पहली उड़ान भरेंगे।

Exit mobile version