Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Nepal के प्रधानमंत्री कार्यालय का Twitter हैंडल हुआ हैक

काठमांडूः नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड के कार्यालय (पीएमओ) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को बृहस्पतिवार को कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया और उससे दो अनधिकृत ट्वीट किए गए। मीडिया ने यह खबर दी। खबराें के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल को हैकरों ने हैक कर लिया और एकाउंट का नाम बदलकर ‘ब्लर’ कर दिया। हैकरों ने डिजिटल मुद्रा से संबंधित दो ट्वीट भी किए। इस खबर के अनुसार प्रचंड के सचिव रमेश मल्ला ने बताया कि कुछ समय के लिए हैकरों ने एकाउंट का अतिक्रमण किया लेकिन बाद में उसे बहाल कर दिया गया।

वैसे पीएमओ ट्विटर हैंडल से पिछला आधिकारिक ट्वीट बुधवार को किया गया था। हालांकि, पीएमओ का ट्विटर एकाउंट को बहाल किए जाने के बाद भी अनधिकृत रिट्वीट नहीं हटाए गए। खबर है कि न तो पीएमओ और न ही सचिवालय ने इस प्रकरण पर कोई आधिकारिक सूचना जारी की है।

अखबार में प्रधानमंत्री के प्रेस समन्वयक सूर्यकिरण शर्मा के हवाले से कहा गया है, कि ‘कल से कुछ समस्या रही है। कुछ ट्वीट भी रिट्वीट किए गए हैं। तकनीशियन समस्या हल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा।’’ अखबार ने कहा कि 28 जनवरी को सैंकड़ों नेपाली सरकारी वेबसाइट घंटों तक ठप्प रही थीं जो किसी भी देश में सबसे बड़े साइबर हमलों में एक है तथा दर्शाता है कि नेपाल की साइबर व्यवस्था कमजोर है।

Exit mobile version