Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्पेन के नाइट क्लब में आग लगने के बाद दो व्यक्ति अब भी लापता :अधिकारी

मैड्रिड: स्पेन के र्मिसया शहर में एक नाइट क्लब में आग लगने की घटना में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य अब भी लापता हैं और यह क्लब बगैर ‘परमिट’ के संचालित किया जा रहा था।इससे पहले, दक्षिण पूर्वी क्षेत्र र्मिसया में राष्ट्रीय सरकार के प्रतिनिधि फ्रांसिस्को जिमेनेज ने स्पेनिश टेलीविजन को बताया था कि सभी लापता लोगों का पता लगा लिया गया है तथा कोई और शव नहीं पाया गया है। उन्होंने बाद में कहा कि लापता व्यक्तियों के आंकड़ों में कुछ भ्रम था।स्पेन की सरकारी समाचार एजेंसी ईएफई ने कहा कि आग रविवार को सुबह करीब छह बजे एक नाइट क्लब में लगी और दो अन्य में फैल गई। सभी शव प्रथम नाइट क्लब में मिले हैं। घटना में चौबीस लोग घायल हुए हैं।
 र्मिसया टाउन हॉल ने बताया कि अधिकारियों ने दो नाइट क्लब के परमिट नवीनीकरण को अस्वीकार कर दिया था और उन्हें 2022 में बंद करने का आदेश दिया था।इन क्लब के प्रतिनिधियों ने स्पेन के राष्ट्रीय टेलीविजन पर इस बात से इनकार किया कि वे अवैध रूप से संचालित हो रहे थे।नगर परिषद ने तीन दिनों के शोक की घोषणा की है।जारागोजा में 1990 में, 43 लोगों की मौत होने के बाद से यह स्पेन के किसी नाइट क्लब में लगी सबसे घातक आग थी।
Exit mobile version