Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ब्रिटेन: संगीत परीक्षा बोर्ड ने कीर्तन को पहली बार ‘सिख पवित्र संगीत’ के तौर पर दी मान्यता 

लंदन: ब्रिटेन में पहली बार कीर्तन को संगीत शिक्षा की ग्रेड प्रणाली में शामिल किया गया है यानी छात्र शुक्रवार से ‘सिख पवित्र संगीत’ से जुड़े पाठ्यक्रम का औपचारिक रूप से अध्ययन कर सकेंगे। र्बिमंघम में संगीतकार और शिक्षाविद् हरजिंदर लाली ने पश्चिमी संगीत के समान कीर्तन को भी उचित स्थान दिलाने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए वर्षों सर्मिपत किए हैं कि यह पारंपरिक संगीत विधा भावी पीढिय़ों के लिए संरक्षित रहें।

‘गुरु ग्रंथ साहिब’ में मौजूद ‘शबदों’ का गायन कीर्तन कहा जाता है और सिख धर्म में यह भक्ति भाव प्रकट करने का तरीका है। लंदन स्थित संगीत शिक्षक बोर्ड (एमटीबी) वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त आठ-ग्रेड संगीत परीक्षाओं के तहत ‘सिख पवित्र संगीत’ पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा। ब्रिटेन में गुरमत संगीत अकादमी के शिक्षक डॉ. लाल्ली ने कहा, ‘‘हमारा लक्षय़ यह सुनिश्चित करना है कि हम आने वाली पीढिय़ों के लिए अपनी विरासत को संरक्षित रखें।’

उन्होंने कहा, ‘‘पाठ्यक्रम को स्वीकृत और शुरू कराने में 10 साल की कड़ी मेहनत लगी है। मुझे गर्व है कि अब यह मेहनत रंग लाई है।’’ उन्होंने कहा कि पश्चिमी श्रोता अब इस बात को समझ रहे हैं कि सिख कीर्तन वायलिन, पियानो या किसी अन्य पश्चिमी समकालीन संगीत शैली से कम नहीं है। सिख पवित्र संगीत पाठ्यक्रम में पांच भारतीय वाद्ययंत्रों – दिलरुबा, ताऊस, इसराज, सारंगी और सारंडा को मान्यता दी गई है।

Exit mobile version